
पौड़ी गढ़वाल, 16 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों में लगी है। वहीं बीते सालों की तरह इस साल भी पीआरडी जवान भी यात्रा की व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालेंगे। पौड़ी में जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से शासन को 300 पीआरडी जवानों की डिमांड भेजी गई है। मगर अभी तक शासन की ओर से बजट की स्वीकृति नहीं मिली है।
चारधाम यात्रा में पुलिस, होमगार्ड के अलावा पीआरडी के जवानों की भी ड्यूटी लगाई जाती है। यात्रा के सफल आयोजन को लेकर पीआरडी जवानों की अहम भूमिका रहती है। प्रांतीय रक्षक दल पौड़ी ने चारधाम यात्रा के लिए 300 जवानों की डिमांड शासन को भेजा है।
वहीं डीओ पीआरडी रविंद्र सिह फोनिया ने बताया कि इस बार भी चारधाम में पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। शासन को डिमांड भेजी जा चुकी है। विभाग को शासन की ओर से बजट का इंतजार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह