ठंड से ठिठुर रहे वनवासी बच्चों और जरूरतमंदों में विद्यार्थी परिषद ने बांटे गर्म कपड़े

वाराणसी,19 जनवरी (हि.स.)। माघ मास की कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर रहे वनवासी बच्चों और जरूरतमंदों की मदद के लिए रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी जिला इकाई के कार्यकर्ता आगे आए। रोहनिया विधानसभा के विद्यापीठ ब्लाक के बच्छांव गांव में कार्यकर्ताओं ने वनवासी बस्ती में गरीब असहाय लोगों के अलावा बच्चों में भी ऊनी गर्म कपड़े बांटे ।

परिषद के जिला संयोजक राजमंगल पांडेय और विनय पांडेय ने समाज के सम्पन्न वर्ग से वनवासी समाज के मदद के लिए आगे आना का आह्वान किया। विनय पांडेय ने कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी को अपना अंशदान देना चाहिए। इससे असहाय गरीबों की मदद तो होगी ही कंपकपाती ठंड में जीवन रक्षा भी होगा। उन्होंने बताया कि आज कुल 400 जरूरतमंदों को कंबल एवं कपड़े बांटे गए। परिषद यह अभियान जनवरी माह भर पूरे जिले में चलाने के लिए तैयार है। जहां जिन असहायों को आवश्यकता होगी विद्यार्थी परिषद उन गांव में जा जाकर कंबल और उन्हें कपड़े देगा। कार्यक्रम में हर्ष सिंह, प्रिंस कुमार, सौरभ सिंह, विमलेश यादव, विमला, वनवासी शीला, नगीना वनवासी, राजू वनवासी आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर