पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस, कर्मचारियों ने ली शपथ

वाराणसी, 21 मई (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में बुधवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ शपथ ली।

डीआरएम श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी को शपथ दिलाई —“हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं और निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम रखने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।” इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस का उद्देश्य समाज में आतंकवाद के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करना है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दिवस विशेष रूप से युवाओं को हिंसा और कट्टरता के मार्ग से दूर रहने की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामकृष्णन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक नितेश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ऑपरेशन) राहुल यादव, और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पॉल सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर