परिवारों की सहमति पर होगी क्रिकेटर रिंकू और सांसद प्रिया सरोज की शादी:तूफानी सरोज

-सोशल मीडिया पर सांसद प्रिया सरोज की सगाई की बातें बेमानी

जौनपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज ने अपनी बेटी की सगाई को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है।

उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रिया और रिंकू सिंह के बीच रिश्ते की बात अभी प्रारंभिक स्तर पर है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों युवा एक-दूसरे की पसंद से सहमत हैं और पिछले एक साल से उनके बीच बातचीत चल रही है। हालांकि, शादी के लिये दोनों अपने-अपने परिवारों की सहमति चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि रिंकू के पिता से मुलाकात और बातचीत हुई है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक सगाई नहीं हुई है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के बारे में उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर कोई भी कुछ भी पोस्ट कर सकता है। वर्तमान में दोनों अपने-अपने कार्यों में व्यस्त हैं। आगे की बातचीत जारी रहेगी और जब दोनों युवा चाहेंगे और समय उपयुक्त होगा, तभी सगाई और विवाह की तिथि तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शादी के लिए दोनों परिवारों की सहमति है। हालांकि दोनों अभी अपने—अपने कार्य क्षेत्रों में व्यस्त है। उपयुक्त समय मिलते ही शादी की बात की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर