काशी तमिल संगमम में आए तीसरे दल ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन,अन्न क्षेत्र में भोजन

—सीईओ ने अतिथियों को धाम में उपलब्ध सुविधाओं की दी जानकारी,दिव्य विस्तारित धाम देख मेहमान गदगद

वाराणसी, 17 फरवरी (हि.स.)। काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण में भाग लेने आए तमिलनाडु के तीसरे दल ने सोमवार शाम को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने धाम में स्थित बाबा के अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसाद रूप में ग्रहण किया। दर्शन पूजन के बाद बाबा का प्रसाद पाने पर मेहमान गदगद दिखे। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने अतिथियों को धाम में उपलब्ध सुविधाओं की खुद जानकारी दी। इसके पहले मंदिर न्यास की ओर से धाम के गंगा द्वार पर पुष्प वर्षा और डमरूओं के नाद के बीच मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया। अतिथियों ने हर— हर महादेव के उद्घोष के साथ श्री विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया। मंदिर के सीईओ विश्व भूषण ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। और अतिथियों के सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। सीईओ ने अतिथियों को अन्न क्षेत्र में ले जाकर बैठाकर भोजन प्रसाद ग्रहण कराया। श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्वागत से अतिथि अभिभूत दिखे। अतिथियों ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन सौभाग्य से प्राप्त होता है। बाबा का दर्शन करने से परम सुख की अनुभूति हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर