जनता की सेवा में समर्पित है ट्रिपल इंजन की सरकार: गणेश केसरवानी

प्रयागराज, 11 अप्रैल (हि.स.)। देश में जब से ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है, उसके बाद से लगातार जनहित में कई नई योजनाएं लाई गई और शहर से लेकर गांव तक तेजी से विकास हो रहा है। उक्त बात शुक्रवार को गाजीगंज मंडी मुट्ठीगंज एवं नकासकोना में बड़ी ट्यूबवेल बोरिंग मशीन का भूमिपूजन के बाद महापौर गणेश केसरवानी ने कहा।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के जनता की जो पानी की समस्या थी अब वो इस नलकूप द्वारा पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा​ कि केन्द्र एवं राज्य सरकार जनता की सेवा में पूर्ण समर्पित वाली सरकार है। सरकार ने जो वादा किया था, हर वादे को पूरा कर रही है। इस मौके पर पार्षद सतीश चंद्र केसरवानी, पार्षद सुनीता चोपड़ा, नीरज गुप्ता, सुनील केसरवानी पप्पू कटरा, दिनेश केसरवानी, भरत केसरवानी, राजेश केसरवानी, नीरज केसरवानी, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल एवं क्षेत्र के सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर