भगवान नरसिंह जी अवतरण दिवस पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का हुआ समापन, शोभा यात्रा रद्द
- Admin Admin
- May 12, 2025

कठुआ 12 मई (हि.स.)। भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री नरसिंह जी के जन्म महोत्सव के उपलक्ष पर गांव गोविंदसर में स्थित नरसिंह धाम में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए जोकि सोमवार को संपन्न हुआ। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस वर्ष शोभा यात्रा रद्द कर दी गई।
जिला मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर गांव गोविंदसर में स्थित नरसिंह धाम में भगवान नरसिंह जी के अवतरण दिवस पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीते रविवार को नरसिंह धाम मंदिर में सुबह से ही सैकड़ों भगतों ने भगवान नरसिंह जी मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं शाम सूर्यास्त के समय भगवान नरसिंह भगवान के अवतरण दिवस पर भगवान नरसिंह के पूजन के बाद शाम 7ः00 बजे महा आरती का भी आयोजन किया गया और अंत में खिचड़ी भोग भगवान जी को लगाया गया। इसी प्रकार सोमवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन मंदिर परिसर में हवन पूजा अर्चना के साथ-साथ भजन सत्संग का आयोजन किया गया और दोपहर 1ः00 बजे के करीब जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पंजाब हिमाचल हरियाणा से आए संत समाज के लोगों के लिए भंडारा खोला गया। जबकि दो बजे से अन्य श्रद्धालुओं के लिए भंडारा शुरू किया गया।
नरसिंह धाम मंदिर के महंत श्री श्री 108 भगवान दास जी महाराज ने बताया कि इस वर्ष देश के हालातों को देखते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम को मात्र दो दिन के लिए मंदिर परिसर तक सीमित रख गया। इस वर्ष शोभा यात्रा को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जिला कठुआ सहित आसपास के क्षेत्रों को आई संगत ने भगवान नरसिंह भगवान के अवतार दिवस पर बढ़ चढ़कर भाग लिया और भगवान नरसिंह जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया