बेरोजगार हुए कॉलेज शिक्षकों ने रखी राज्यपाल के समक्ष समस्याएं

रांची, 21 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को झारखण्ड अंगीभूत महाविद्यालय अनुबंध शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के शिष्टमंडल ने राज भवन में मुलाक़ात की।

शिष्टमंडल ने राज्यपाल को अवगत कराया कि वे पिछले पांच से 15 वर्षों तक राज्य के महाविद्यालयों में सेवाएं देते रहे हैं, लेकिन महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद होने के कारण गंभीर बेरोजगारी की समस्या हो गई है। शिष्टमंडल ने इस दिशा में राज्यपाल से पहल करने का आग्रह किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर