जींद: किरयाणा दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
- Admin Admin
- Mar 29, 2025

जींद, 29 मार्च (हि.स.)। जुलाना कस्बे की पुरानी अनाजमंडी में चौकी के पास किरयाणा की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की सहायता से फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। आग पर काबू पाने से पहले लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था।
शनिवार को काफी संख्या में लोग दुकान पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। किरयाणा स्टोर के मालिक विनय कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को करीब अढाई बजे के आसपास के दुकानदारों जो अपने घरों में सो रहे थे, उन्हें दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया तो उन्होंने उसे सूचना दी। सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं लग पाया है। लोगों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा