नाट्यग्रह नवीनीकरण में दर्शकों की सुविधाओं का ख्याल रखें,टीएमसी आयुक्त

मुंबई ,20जनवरी ( हि.स.) ।ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डॉ. काशीनाथ घनेकर थिएटर के रेनोवेशन का काम किया जाएगा। यह काम करते समय कलाकारों और दर्शकों की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए, ऐसा म्युनिसिपल कमिश्नर सौरभ राव ने निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने साफ किया कि थिएटर कलाकारों को जिन सुविधाओं की ज़रूरत है, उन्हें उनसे बातचीत में शामिल किया जाए, और दर्शकों की सुविधाओं पर भी विचार किया जाए और कार्रवाई की जाए।

डॉ. काशीनाथ घनेकर को थिएटर के मेन ऑडिटोरियम में ज़रूरी रिपेयर के काम को प्रायोरिटी देने का निर्देश दिया गया। ऑडिटोरियम में वॉटरप्रूफिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल काम, लाइट फिटिंग, साउंड सिस्टम, एयर कर्टेन, एयर कंडीशनिंग सिस्टम, स्टेज रिपेयर, रूफ गार्डन, वीआईपी रूम में पर्दे बदलने और टॉयलेट में सुधार पर विस्तार में चर्चा हुई।

साथ ही, ड्रेनेज लाइन की रिपेयर, स्टेज पर लकड़ी के लेवल का रेनोवेशन, नाटकों के एडवर्टाइजमेंट के लिए बिलबोर्ड को डिजिटल फॉर्म में बनाना, थिएटर के मेन और दूसरे एंट्रेंस का इंस्पेक्शन करके ज़रूरी बदलाव करना वगैरह पर मीटिंग में चर्चा हुई। कमिश्नर सौरभ राव ने संबंधित अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि सरकार से मिले फंड का इस्तेमाल सिर्फ थिएटर की रिपेयर और सुधार के कामों के लिए किया जाए।

.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर