24 घंटे में चोरी की वारदात सुलझाई, जम्मू के अरनिया में पुलिस ने आरोपी को दबोचा, चोरी की 12 बोर डबल बैरल बंदूक बरामद

जम्मू,, 14 मई (हि.स.)। जम्मू जिले के अरनिया थाना क्षेत्र में एक घर से चोरी हुई 12 बोर की डबल बैरल बंदूक को पुलिस ने महज 24 घंटे में बरामद कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पीड़िता पूनम देवी पत्नी नरेश कुमार निवासी मल्ले-दे-कोठे ने थाना अर्निया में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने बंदूक चोरी कर ली है। शिकायत के आधार पर थाना अरनिया में मामला दर्ज किया गया और जांच एसआई हरजिंदरपाल सिंह को सौंपी गई, जो एसएचओ इंस्पेक्टर दिलावर कुमार की निगरानी में की गई। मानव और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया जिसने पूछताछ के दौरान चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल चंदैल उर्फ सलूट मार पुत्र रमेश लाल निवासी अल्लाह, अरनिया के रूप में हुई है।

आरोपी के खुलासे पर पुलिस ने चोरी की गई डबल बैरल 12 बोर बंदूक बरामद कर ली है। मामले की आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर