शिमला : खड़ापत्थर और रोहड़ू में लाखों की चोरी की वारदातें, एफआईआर
- Admin Admin
- Aug 15, 2025
शिमला, 15 अगस्त (हि.स.)। शिमला जिला के जुब्बल व रोहड़ू थाना क्षेत्रों में चोरी की दो बड़ी वारदातें सामने आई हैं। दोनों मामलों में लाखों रुपये की नकदी व सोने-चांदी के गहनों के चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने दोनों जगह मुकदमे दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना थाना जुब्बल के तहत खड़ापत्थर क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार खड़ापत्थर बाजार में अशोक जनरल स्टोर चलाने वाले शिकायतकर्ता अशोक कुमार पुत्र महेन्द्र मुख्या, गांव नयागांव कुमाऊं कासोनी जिला मोहाली (पंजाब) निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी दुकान में एक गुप्त लॉकर रखा हुआ था। इस लॉकर में पत्नी, बेटी और बहू की कीमती ज्वैलरी रखी हुई थी। इसकी कीमत लगभग 5 से 6 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा करीब 3 लाख रुपये नकद भी लॉकर में रखे थे। उन्होंने बताया कि लॉकर से ज्वैलरी और नकदी चोरी हो गई है। मामले की शिकायत पर थाना जुब्बल पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(4), 305 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दूसरी घटना थाना रोहड़ू के अंतर्गत हुई। शिकायतकर्ता भगत चंद पुत्र पदम सिंह, गांव भोलाड, तहसील जुब्बल, जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह समोली में किराए के कमरे में रहता है। दिनांक छह अगस्त को वह अपने निजी कार्य से रोहड़ू बाज़ार गया हुआ था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके कमरे से एक बैग चोरी कर लिया। बैग में सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, चांदी की चैन समेत अन्य गहने रखे थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस चोरी के बारे में उसके पोते ने जानकारी दी। पोते ने बताया कि छह अगस्त को एक अनजान महिला कमरे में आई थी और उसी ने गहने चुराए हैं। चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 4 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है। इस संबंध में थाना रोहड़ू पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों ही मामलों में जांच जारी है। घटनास्थलों से सुराग जुटाए जा रहे हैं और चोरों की तलाश की जा रही है। लगातार हो रही इन चोरी की वारदातों से स्थानीय लोग भी चिंता में हैं और उन्होंने पुलिस से गश्त व निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



