ई कॉमर्स एजेंसी इंस्टाकार्ट कार्यालय में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

छानबीन करती पुलिस

दुमका, 6 जनवरी (हि.स.)। पुलिस की लाख सतर्कता के बाबजूद दुमका शहर में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। एक घटना का उद्भेदन होने से पूर्व ही चोर दूसरी घटना को अंजाम दे रहे है। इस बार चोरों ने रविवार की रात दुधानी स्थित महिंद्रा शोरूम के सामने ई कॉमर्स एजेंसी इंस्टाकार्ट कार्यालय को निशाना बनाया। नगर थाना क्षेत्र के दुधानी स्थित इंस्टाकार्ट के गोदाम सह कार्यालय में देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों के सामानों के साथ-साथ नगदी रुपए की चोरी कर ली है। अपराधियों ने गोदाम में लगे कैश लॉकर को उखाड़ लिया और उसमें रखे सभी नगदी रुपए की चोरी कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी सोमवार की सुबह तब लगी,जब गोदाम खोलने के लिए इंस्टाकार्ट के कर्मी पहुंचे। कर्मियों ने देखा कि गोदाम के मुख्य शटर का ताला टूटा हुआ है। गोदाम के अंदर सभी सामान बिखरा पड़ा है। कर्मियों ने तुरंत अपने सीनियर एजीक्यूटिव अंजुला बनर्जी को घटना की जानकारी दी। बाद में नगर थाना की पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस मौके पर नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची और गोदाम में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि तीन अपराधी चोरी करने के लिए आए थे। सीसीटीवी फुटेज को निकालकर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में लगी हुई है। इस संबंध में सीनियर एजीक्यूटिव अंजुला बनर्जी ने नगर थाना में एक लिखित आवेदन दी है। आवेदन में लिखा है कि इंस्टाकार्ट के गोदाम से करीब 2 लाख 38 हजार 344 रुपए की चोरी हुई है। नगद के अलावे कुछ सामानों की भी चोरी हुई है। इंस्टाकार्ट का गोदाम दुधानी महेन्द्र शोरुम के सामने है।

सीनियर एजीक्यूटिव का कहना है कि रविवार की शाम में गोदाम को बंद कर सभी लोग घर चले गए थे। सुबह में जब गोदाम खोलने के लिए कर्मी पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। कैश लॉकर को सीमेंट की दीवार से उखाड़ दिया गया था। उसमें रखे सभी नगदी रुपए की चोरी हो चुकी थी। इधर,नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने में जुट गए। सीसीटीवी फुटेज एवं बगल क्षेत्रों की भी जांच पड़ताल की गई। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि सीनियर एजीक्यूटिव अनुजा के बयान पर तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर