सोनीपत में सेवानिवृत्त प्राचार्य के घर आठ लाख की चोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

सोनीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के खरखौदा इलाके में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने

आई है। यहां सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. सज्जन कुमार के घर से लाखों के जेवरात और कीमती सामान

चुरा लिए गए। पीड़ित ने पुलिस पर एफआईआर में लापरवाही और जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर

करवाने का आरोप लगाया है।

खरखौदा के थाना कलां रोड पर स्थित रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ.

सज्जन कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। डॉ. सज्जन के अनुसार, चोर अलमारी से करीब 8 तोले

सोने और 20 तोले चांदी के आभूषण, कीमती घड़ी, कपड़े और अन्य घरेलू सामान ले गए। अनुमानित

नुकसान करीब 7 से 8 लाख रुपये का है।

पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा अरुण रोजाना घर आता था, लेकिन

दो दिन से वह किसी कारणवश नहीं आ सका। उन्हें शक है कि किसी जानकार ने ही चोरों को

इस बात की जानकारी दी। घटना की जानकारी उन्होंने 112 नंबर पर दी और पुलिस को शिकायत

सौंपी।

डॉ. सज्जन का आरोप है कि पुलिस ने उनसे कोरे कागज पर साइन

करवा लिए और उनकी शिकायत में चोरी हुए सामान का पूरा ब्योरा नहीं जोड़ा। उन्होंने एफआईआर

की प्रति भी नहीं दी। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और एफआईआर में सभी विवरण जोड़ने

की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के अनुसार कार्रवाई की जा रही

है और आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। चोरों की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर