इन ट्रेनों का विस्तार कश्मीर घाटी तक करने की बन रही योजना
- Admin Admin
- Nov 16, 2024
जम्मू,, 16 नवंबर (हि.स.)। कश्मीर घाटी में जनवरी माह में ट्रेन परिचालन शुरू करने की रेलवे की तैयारी तो चल ही रही है जबकि इसी के साथ श्रीनगर तक जाने वाली पहली ट्रेन के रूप वंदे भारत एक्सप्रैस होगी। जबकि अब रेलवे ने उन ट्रेनों को भी आंकलन करना शुरू कर दिया है जिनका विस्तार जम्मू व श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से आगे श्रीनगर तक किया जाना है। रेलवे सूत्रों के अनुसार जिन ट्रेनों का विस्तार करने की योजना बनाई गई है उनमें करीब 32 ट्रेनों को जिनमें आने व जाने वाली शामिल होगी को श्रीनगर तक ले जाया जाएगा। इनमें ट्रेन नंबर 12425-26 न्यू दिल्ली से जम्मू तवी, 16787-88 तिरुनेलवेली से माता वैष्णो देवी कटरा, 16317-18 कन्याकुमारी से माता वैष्णो देवी कटरा, 19803-04 कोटा से माता वैष्णो देवी कटरा, 12331-32 हावड़ा से जम्मूतवी, 12445-46 न्यू दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा, 16031-32 चेन्नई सेंट्रल से माता वैष्णो देवी कटरा, 11449-50 जबलपुर से माता वैष्णो देवी कटरा आदि ट्रेने शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता