अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद, 12 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरादाबाद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्नातक में पंजीकरण करने के दौरान छात्र-छात्राओं के फॉर्म में हुई त्रुटि को लेकर को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति सचिन माहेश्वरी को ज्ञापन सौंपा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई छात्रों ने गलती से गुरु जंभेश्वर विवि के स्थान पर महात्मा ज्योतिबाफूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय में पंजीकरण करवा लिया। इसके कारण उनके दाखिले में परेशानी हो रही है। महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय ने कहा कि छात्रों द्वारा अनजाने में की गई गलती के लिए उन्हें शिक्षा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। अभाविप हमेशा छात्रहित की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर ऋषभ गौतम, साहिल, राजा शर्मा, आयुष चौधरी, अंकित सैनिक, विषद भास्कर, यश शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर