जींद : पिछले आठ माह से एचकेआरएन के तहत कार्यरत शिक्षकों को नही मिला वेतन

जींद, 11 मार्च (हि.स.)। सरकारी स्कूलों में एचकेआरएन के माध्यम से कार्यरत शिक्षकों को पिछले आठ महीने से वेतन नही मिला है। हरियाणा कौशल अध्यापक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सैनी ने मंगलवार को कहा कि वेतन नहीं मिलने का कारण विभाग द्वारा समय पर बजट जारी नही करना है। इस समस्या के बोर में शिक्षा मंत्री के साथ-साथ शिक्षा सदन के उच्च अधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आज तक विभाग की ओर से केवल आश्वासन ही मिले हैं। आठ महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण सभी अध्यापकों के परिवार आर्थिक रूप से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। साथ-साथ में मानसिक कुंठा के शिकार भी होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां सरकार समय-समय पर नौकरी सुरक्षा के वायदे कर रही है, वहीं शिक्षा सदन से हर वर्ष आगामी वर्ष के लिए सेवाकाल विस्तार का विभागीय पत्र निकलवाना भी एक टेढ़ी खीर के समान और भी पेचीदा बनता जा रहे है। सभी एचकेआरएन के माध्यम से कार्यरत अध्यापकों का सेवाकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है। आगामी सेवा कल के विस्तार के लिए विभागीय पत्र मार्च माह में आ जाना चाहिए था लेकिन विभाग की ओर से यह पत्र हर बार की तरह जुलाई माह तक निकाला जाता है। अप्रैल और जुलाई के मध्य के तीन माह अध्यापकों के लिए काफी मानसिक प्रताडऩा और सामाजिक उत्पीडन वाले होते हैं। इसलिए विभाग से निवेदन के बजट के साथ-साथ सेवाकाल विस्तार के लिए पत्र मार्च माह में जारी कराया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर