जम्मू कश्मीर में इस दिन हो सकती है बर्फबारी
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
जम्मू,, 19 जनवरी (हि.स.)। हालिया बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ज्यादातर जगह न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चल रहा है। बीते दिनों की तुलना न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई। बर्फ से लदा पर्यटनस्थल गुलमर्ग घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र बना हुआ है। जबकि दूसरी ओर जम्मू क्षेत्र की बात करें तो रविवार को यहां पर भी तापमान में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। जबकि कड़ाके धूप का आनंद लोग उठाते भी दिखे वहीं, मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 20-23 जनवरी तक हल्का हिमपात होने और 24 जनवरी से अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता