जोधपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जोधपुर कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में झंवर में कार्यरत थानाधिकारी मूलाराम चौधरी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उन्होंने पीडि़त से मारपीट के प्रकरण में मामला रफादफा करने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी। इसका सत्यापन करवाने के बाद आज टे्रप का आयोजन कर पकड़ा जा सका।
ब्यूरो के उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि उसके खिलाफ झंवर थाने में मारपीट का प्रकरण दर्ज हो रखा है। पुलिस इसमें कार्रवाई नहीं कर रही है। थानाधिकारी उससे मामले को रफादफा करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांग रहे है। उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराने पर सही पाया गया।
इस पर आज परिवादी को पासपोर्ट कार्यालय के नजदीक बुलाया गया। जहां पर एसएचओ झंवर मूलाराम चौधरी पहुंचे और परिवादी से 50 हजार की रिश्वत ली। तब एसीबी ने इशारा पाकर दबिश दी और उन्हें पकड़ा जा सका। एसएचओ ने खुद को कोर्ट जाने का बताया और जाकर आने को बोला था। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। रात तक उनके कार्यालय आदि की तलाशी ली जा रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश