पंचवटी अपार्टमेंट में हुई मारपीट, चली तलवार, जेल भेजा गया हमलावर
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
रामगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर का पंचवटी अपार्टमेंट एक बार फिर मारपीट को लेकर चर्चा में है। इस अपार्टमेंट में अक्सर दो गुट आपस में भिड़ते रहते हैं। इस बार मारपीट काफी हिंसक हो गया और तलवार भी चली। इसमें एक व्यक्ति राजेश कुमार अग्रवाल उर्फ राजू अग्रवाल घायल हो गए। पुलिस को जैसे ही मारपीट की इस घटना की सूचना मिली पुलिस ने हमलावर अरुण कुमार गोयल को गिरफ्तार कर लिया।
राजेश कुमार अग्रवाल पर पंचवटी अपार्टमेंट में ही रहने वाले अरुण कुमार गोयल ने उस वक्त हमला किया था, जब वह बच्चे को स्कूल बस पर बिठाने गए थे। हमले के दौरान सबसे पहले मारपीट की और गर्दन पर दांत काटी। कुछ लोगों ने बीच बचाव किया, लेकिन अरुण कुमार गोयल नहीं रुके। उन्होंने घर जाकर तलवार निकाली और दोबारा हमला किया, जिससे राजेश घायल हो गए।
पंचवटी अपार्टमेंट में जब मर्दों के बीच झगड़ा शुरू हुआ तो महिलाएं भी पीछे कैसे रहती। राजेश कुमार अग्रवाल और अरुण कुमार गोयल की पत्नी भी भिड़ गई। उन लोगों ने एक दूसरे के बाल नोचे और मारपीट शुरू की। अपार्टमेंट के लोगों ने बीच बचाव किया और उन लोगों का झगड़ा खत्म कराया। पुलिस ने अरुण गोयल को गिरफ्तार कर थाने लाई तो उसकी पहले की हरकतें भी उजागर हो गई। अरुण गोयल एक महिला के साथ छेड़खानी करने के मामले में भी आरोपित रहा है। पुलिस को उस मामले में अरुण कुमार गोयल की तलाश थी। वह पंचवटी अपार्टमेंट में ही रह रही एक महिला का लगातार पीछा करता था। साथ ही अश्लील इशारे करता था। पुलिस ने फिलहाल उसे इसी मामले में जेल भेजा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश