जगन्नाथ मंदिर में काढ़ा औषधि प्रसादी पाने लगी भक्तों की कतार
- Admin Admin
- Jun 22, 2025

धमतरी, 22 जून (हि.स.)। श्री जगदीश मंदिर से 27 जून को रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। रथयात्रा महोत्सव के तहत रविवार 22 जून से मंदिर से श्रध्दालुओं को काढ़ा का वितरण शुरू हुआ। औषधि प्रसाद लेने श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।
वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र के बीमार होने के पश्चात औषधि के रूप में प्रयुक्त होने वाले काढ़ा का वितरण श्री जगदीश मंदिर में भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए रविवार सुबह साढ़े सात बजे प्रारंभ किया गया। परंपरानुसार श्रद्धालुओं को उनके ही पात्र में व्यवस्थित रूप से प्राचीन जड़ी बूटियों तथा अन्य औषधि सामग्रियों से तैयार काढ़ा को वितरित किया गया। श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी ने बताया कि प्रतिदिन काढ़ा औषधि का वितरण सुबह साढ़े सात से मंदिर परिसर में किया जा रहा है। यहां बीते कुछ सालों से पालीथिन और प्लास्टिक बोतलों में प्रसादी काढ़ा वितरण नहीं किया जा रहा है, क्योंकि यह स्वच्छ पर्यावरण की दृष्टि से उचित नहीं है।
काढ़ा वितरण के अवसर पर पुजारी बालकृष्ण शर्मा, जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण कुमार गांधी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, सचिव प्रकाश गांधी, सहसचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली, ट्रस्टीगण श्यामसुंदर अग्रवाल, डा हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, हर्षद मेहता, गोपाल शर्मा, लक्ष्मीचंद बाहेती, अजय अग्रवाल सीए, बिपिन पटेल, मदनमोहन खंडेलवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, रमेश लाठ, भरत सोनी, अनिल मित्तल, विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल, रविकान्त अग्रवाल, रथयात्रा सेवा कार्य में भक्तगण संजय अग्रवाल, दिलीप सोनी, महेन्द्र पंडित, कीर्ति शाह, गोवर्धन सोनी, महेंद्र राजपुरिया, राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति नगर निगम, कुलेश सोनी पार्षद, पिंटू यादव पार्षद, संजय अग्रवाल, प्राजेंद्र लुंकड़, सूरज शर्मा, रवि शर्मा, अंसुल महावर, प्रजय महावर, सुनील सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा