सोनीपत: महानगर विकास प्राधिकरण के गठन के बाद भी नहीं हुआ विकास: सुरेंद्र पंवार
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/cb768af63137c654f4a2e932386229d1_1670628026.jpg)
सोनीपत, 7 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर
सोनीपत के विकास कार्यों में तेजी लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोनीपत महानगर
विकास प्राधिकरण के गठन को एक वर्ष से अधिक हो गया है, लेकिन शहर अभी भी मूलभूत सुविधाओं
से वंचित है। पूर्व विधायक ने पत्र में उल्लेख किया कि 2019 से 2024 तक विधायक
रहते हुए उन्होंने विधानसभा में सोनीपत के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। हालांकि,
सरकार ने सोनीपत को महानगर का दर्जा दिया, लेकिन धरातल पर हालात जस के तस हैं। शहर
की कई कालोनियों में पेयजल संकट, टूटी गलियां, सीवरेज ब्लॉकेज, खराब सड़कें और सफाई
व्यवस्था की कमी आज भी बनी हुई है।
उन्होंने सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा का हवाला देते
हुए कहा कि एक वर्ष बीतने के बावजूद यह राशि जमीनी स्तर पर नहीं दिख रही। जुलाई
2024 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में 363 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत
किया गया था, लेकिन अब तक कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ। सुरेंद्र पंवार ने मुख्यमंत्री
से एसएमडीए में कर्मचारियों व अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करने और विकास कार्यों
की नियमित समीक्षा के लिए मासिक बैठक आयोजित करने की मांग की, ताकि जनता को योजनाओं
की प्रगति का पता चल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना