नारनौल बस स्टैंड पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, निकली मॉक ड्रिल
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
नारनाैल, 21 नवंबर (हि.स.)। नारनौल के बस स्टैंड पर गुरूवार को काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। इस दाैरान पुलिस काे बस स्टैंड से एक संदिग्ध बैग में बम
मिला। बम निरोधक दस्ते ने माैके पर गहनता से जांच कर बम निष्क्रिय करने की कार्रवाई की। पुलिस काे इस तरह से अचानक बस स्टैंड पर संदिग्ध बैग की जांच
करता देख वहां माैजूद लोगों में काफी देर तक संशय की स्थिति बनी रही। बस स्टैंड पर पुलिस की पूरी कार्रवाई के बाद जब जानकारी हुई कि यह एक मॉक ड्रिल
था तब जाकर लाेगाें ने राहत की सांस ली।
नारनौल के बस स्टैंड पर आज सैकड़ों की संख्या में सुबह पुलिस विभाग, सीआईडी और बम निरोधक दस्ता अचानक पहुंच गए। पुलिस द्वारा लोगों को बस स्टैंड पर बम होने की सूचना दी गई। जिसके बाद बस स्टैंड को खाली करवाया गया। बस स्टैंड के चारों ओर पुलिस तैनात कर दी गई, जिसके चलते बस स्टैंड पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची।
डॉग स्क्वायड की टीम ने बस स्टैंड पर एक बूथ के पास संदिग्ध बैग काे खाेज निकाला। इस बैग में बम की जानकारी पर बम निरोधक दस्ता की टीम माैके पर
पहुंची। बम निरोधक दस्ते ने मौके से बैग को कब्जे में लेकर बम को डिफ्यूज किया। जिसके बाद लोगों को बम को डिफ्यूज हाेने की जानकारी देते हुए इसे माॅक
ड्रिल की कार्रवाई बताया। इसके बाद वहां माैजूद लाेगाें का भय दूर हुआ और उन्हाेंने राहत की सांस ली।
नारनौल डिपो के महाप्रबंधक अनीत कुमार यादव ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा बस स्टैंड पर मॉक ड्रिल की गई थी। उन्होंने बताया कि बम मिलने की स्थिति में किस प्रकार से पुलिस कार्रवाई करती है, इसकी रिहर्सल बस स्टैंड पर की गई है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार की मॉक ड्रिल की जाती है ताकि ऐसी घटना होने पर उससे आसानी से निपटा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला