जनजातीय गौरव दिवस पर लगाया योग एवं आयुर्वेद का विशेष स्टॉल
- Admin Admin
- Nov 15, 2024
हरिद्वार, 15 नवंबर (हि.स.)। चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बहादराबाद ब्लॉक स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विशेष योग एवं आयुर्वेद स्टॉल लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोनिका प्रभाकर के नेतृत्व में इस स्टॉल में आयुर्वेदिक चिकित्सा, योग और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता सामग्री उपलब्ध कराई गई। स्टॉल पर लोगों को आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धति, पंचकर्म और औषधीय पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने विभाग की योजनाएं जैसे आयुष ग्राम, योग चिकित्सा सेवाएं और पंचकर्म चिकित्सा के बारे में बताया
राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी, डॉ.अवनीश उपाध्याय ने बताया कि मिशन का उद्देश्य आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी पद्धतियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने जड़ी-बूटियों की खेती और उनके व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। मिशन के तहत पंचकर्म, जीवनशैली में सुधार और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
डॉ. उपाध्याय ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से जनता को आयुर्वेदिक उपचार और योग के लाभ समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से जन-जन तक आयुर्वेद और राष्ट्रीय आयुष मिशन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला