बिना ठोस कारण के दाखिल ख़ारिज रदद करने की होगी जांच : उपायुक्त
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

रांची, 21 अप्रैल (हि.स.)।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को रांची स्थित समाहरणालय ब्लॉक ए सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों से दाखिल ख़ारिज समय पर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना ठोस कारण दाखिल खारिज को रदद करने के मामलों में जांच होगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्व सम्बंधित मामले को राजस्व शाखा में भेजें। उन्होंंने दाखिल ख़ारिज और भूमि से संबंधित मामले जिन अंचलों में काफ़ी समय से लंबित है, वैसे अंचलों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया।
ऑनलाइल पंजी-दो में सुधार के लिए लगाएं कैंप
उपायुक्त ने अधिकारियों से विशेष रूप से पंजी-दो के डिजिटाइजेशन में सुधार को लेकर कैम्प लगाने का निर्देश दिया। साथ ही सरकारी भूमि पर कब्ज़ा, दाखिल ख़ारिज के मामलें में ध्यान देने को कहा। उपायुक्त रांची ने अबुआ आवास के बारे अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि आवास निर्माण को लेकर भुगतान समय पर हो रहा है या नहीं। इसकी समीक्षा करते हुए उन्हों ने निर्देश दिया। उन्होंने डीडीसी से कहा की जो अबुआ आवास तैयार है, उसमें जल्द से जल्द गृह प्रवेश कराएं।
मंईयां सम्मान योजना की मांगी जानकारी
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खाते में भेजेन जाने की भी जानकारी ली। इसपर संबंधित अधिकारी ने बताया की मार्च माह की राशि लाभुकों के खाते में जा चुकी है। जिन लाभुकों की राशि नहीं गई है उनकी त्रुटि को सुधार किया जा रहा है। उनका आधार लिंकेज कराया जा रहा है। इसपर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को एक्शन प्लान बनाने को कहा। उपायुक्त ने राजस्व कैंप में अबतक के लंबित मामले जिनमें नामकुम, कांके, रातु, रांची सहित अन्य अंचल शामिल हैं, उनके राजस्व कार्यों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
साथ ही डीजे के संबंध में सभी धर्मों के प्रतिनिधि के साथ बैठक करने के निर्देश भी उपायुक्त ने दिया। उन्होंंने कहा कि अधिकारी इस मामले पर सभी धर्मों के प्रतिनिधियों की जिला प्रशासन के साथ बैठक कर हाई कोर्ट के आदेश का पालन कराएं। उन्होंने तीन मई अधिवक्ता आभार यात्रा और 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिसर (ईजेडसी) को होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिया। उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर के आस-पास अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्देश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak