चोरों ने घुसकर करीब 2 लाख चांदी के आभूषण चुरा लिए
- Admin Admin
- Feb 16, 2025
जम्मू,, 16 फ़रवरी (हि.स.)। डोडा में जामिया मस्जिद नेहरू चौक डोडा के पास एक आभूषण की दुकान (रहमान ज्वेलरी) में बीती रात करीब 1 30 बजे चोरों ने घुसकर करीब 2 लाख चांदी के आभूषण चुरा लिए। आभूषण की दुकान के मालिक अजहर जरगर ने यह जानकारी दी।
इस बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक चोर दुकान में घुसते हुए दिखाई दे रहा है। पिछले 2 महीनों से डोडा शहर और इसके आसपास के इलाकों में चोरी के कई मामले दर्ज किए गए हैं। आम जनता इन चोरी की घटनाओं से काफी परेशान है। हालांकि, कुछ दिन पहले नागरिक समाज डोडा ने इन नियमित चोरी की घटनाओं के बारे में एक प्रेस वार्ता की थी और जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया। अन्यथा अगर इन चोरी की घटनाओं का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



