किश्तवाड़ में चोरों ने एक रिहायशी घर से कई सामान लूट लिए
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
जम्मू,, 1 जनवरी (हि.स.)। बीती रात को, पलमार निवासी मोहम्मद रमजान के बेटे मोहम्मद अस्सार के घर पर चोरी की घटना हुई। मोहम्मद अस्सार और उनका परिवार कल घर को बंद करके किसी रिश्तेदार के घर गए थे। उन्हें आश्चर्य हुआ कि सुबह-सुबह उनके पड़ोसी ने उन्हें उनके घर पर चोरी की सूचना दी।
मोहम्मद अस्सार तुरंत किश्तवाड़ लौटे और जिला पुलिस को घटना की सूचना दी। एसएचओ पुलिस स्टेशन किश्तवाड़ इंस्पेक्टर फिरदौस अहमद के नेतृत्व में एक टीम एफएसएल टीम के साथ मामले की जांच करने के लिए मौके पर पहुंची।
मोहम्मद अस्सार ने बताया कि चोरों ने एलसीडी टीवी, नकदी और गहने समेत कई घरेलू सामान चुरा लिए। उन्होंने इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए गहन जांच की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि चोरों ने अपराध करते समय उनके पड़ोसी के घर को बाहर से बंद कर दिया था, जिससे निवासियों में भय का माहौल है।
पड़ोसी, जिसने सबसे पहले चोरी को देखा, ने बताया कि उन्होंने पहले दूसरे पड़ोसी के घर का गेट खोला था, जो बाहर से बंद था। आगे की जांच करने पर, उन्होंने पाया कि मोहम्मद अस्सार के घर का ताला टूटा हुआ था और उन्होंने तुरंत उन्हें सूचित किया। पड़ोसी ने जिला पुलिस किश्तवाड़ से समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस बीच किश्तवाड़ पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता