हिसार : दिनदिहाड़े बंद आवास से लाखों के आभूषण ले उड़े चोर

घटना के समय पति-पत्नी गए हुए थे स्कूल, केस दर्ज

हिसार, 26 सितंबर (हि.स.)। जिले के कस्बे हांसी में बंद आवास को निशाना बनाते हुए हुए अज्ञात लाखों के आभूषण व नगदी चुरा कर ले गए। चोरी की वारदात के समय पति-पत्नी स्कूल गए हुए। स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों घर लौटे तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। दिनदहाड़े चोरी होने की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आवास मालिक बापू आश्रम कालोनी निवासी राहुल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में राहुल ने बताया कि वह रेलवे लाईन नजदीक बापू आश्रम का स्थाई निवासी है और वे दोनों पति-पत्नी बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल में अध्यापक हैं। गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे वे देनों अपने बेटे के साथ घर को अच्छी प्रकार से ताला लगाकर स्कूल में आ गए थे और दोपहर करीब 3.05 बजे स्कूल से अपने घर आए तो घर के बाहर वाला ताला लगा हुआ था लेकिन अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सारा समान इधर उधर बिखरा पडा था और जब उन्होंने कमरे में रखी अलमारी में रखे सामान को चैक किया तो एक सोने की अगूंठी, दो सोने के झुमके, दो सोने के टॉपस व सोने की लेडिज अंगूठी, एक सोने की सीढ़ी, करीब 250 ग्राम व तीन चांदी की पायल, बच्चों का गुल्लक जिसमें करीब 2500 रूपये तथा पर्स में रखे 3500 रुपए तथा घर में रखा अन्य सामान गायब मिला। पुलिस ने चोरों पहचान के लिए कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक कर प्रयास आरंभ कर दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर