सोनीपत: जिम संचालक हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत, 20 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

जिले के क्राइम यूनिट सेक्टर-3 की पुलिस टीम ने गुरुवार काे जिम संचालक की हत्या में शामिल तीसरे

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी राहुल उर्फ लाला, मल्हा माजरा, सोनीपत

का रहने वाला है।

रवि

ने थाना कुंडली में चार जून 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका छोटा भाई राहुल गांव

में जिम चलाता था और वहीं ट्रेनिंग देता था। करीब छह महीने पहले गांव की एक लड़की जिम

में आती थी, जिससे राहुल की जान-पहचान हो गई। जब लड़की के परिवार को इस बारे में पता

चला, तो राहुल ने माफी मांग ली और भविष्य में बात न करने की बात कही।

लेकिन

लड़की के परिवार ने इस घटना की रंजिश रखी। चार जून की सुबह जब रवि अपने भाई की जिम

पर गया, तो वह बंद मिली। अपने भाई को खोजते हुए जब वह मुकेश के घर पहुंचा, तो देखा

कि मुकेश, उसके पिता शोभराम, राहुल पुत्र मुकेश, मुकेश की पत्नी और बेटी हथियारों के

साथ घर से भाग रहे थे। उन्होंने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसे भी मार देंगे।

जब रवि घर के अंदर गया, तो उसने अपने भाई राहुल को खून से लथपथ मृत पाया। थाना कुंडली

में हत्या का केस दर्ज किया गया था। जांच टीम ने पहले ही मुख्य आरोपी मुकेश उर्फ लाला

और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया था। अब क्राइम यूनिट सेक्टर-3 के प्रभारी उप-निरीक्षक

यशबीर सिंह की टीम ने तीसरे आरोपी राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट

में पेश कर गुरुवार को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर