भारतीय मॉडल यूनाइटेड नेशन कांफ्रेंस का तेरहवां संस्करण शुरू
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

अजमेर, 17 अप्रैल (हि.स.)। मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर की मेजबानी में 17 से 20 अप्रैल तक चार दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशन के तेरहवें संस्करण का शुभारंभ हुआ। एमसीजीएस मॉडल यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित और सशक्त बनाने के लिए समर्पित किया गया है।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष अपने 13वें संस्करण के साथ फिर से 11 समितियों और एजेंडा की विस्तृत श्रृंखला के रूप में वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य का विशेष महत्व रखते हुए एमसीजीएस एम यूएन 2025: ओक्युलस प्रोक्काले थीम के साथ शांति की नई परिभाषा गढ़ेगा। ओक्युलस प्रोक्काले वाक्यांश जीवन और वैश्विक परिदृश्य में उन क्षणों और मूल्यों की ओर संकेत करता है, जहां संघर्षों, तनावों और विघटन के बीच भी एक ऐसी चेतना और दृष्टिकोण हो जो शांति, स्थिरता और मानवता की ओर मार्गदर्शन करे।
चार दिवसीय इस कांफ्रेंस का शुभारम्भ विद्यालय की प्राचार्य नीति भल्ला सैनी, उपप्राचार्या सुप्रीत बख्शी ने किया। पूर्व न्यायमूर्ति दलिप सिंह कुनाड़ी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माैजूद रहे।
गौरतलब है कि कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए सिंधिया बॉयज स्कूल ग्वालियर, वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून, द दून स्कूल देहरादून, राजकुमार कॉलेज राजकोट, डेली कॉलेज इंदौर, मयूर स्कूल अजमेर, द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, यादविंदर पब्लिक स्कूल पटियाला, मेयो कॉलेज अजमेर, राजमाता कृष्ण कुमारी गर्ल्स स्कूल जोधपुर, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल अजमेर, वैंटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल देहरादून, विद्या निकेतन बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, शिव नादर स्कूल नोएडा, वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून, हेरिटेज स्कूल उदयपुर, जोधामल स्कूल जम्मू, मॉडर्न स्कूल बारखंभा सरीखे देश के 20 प्रतिष्ठित संस्थानों से लगभग 260 प्रतिभागी शिरकत कर रहे हैं, जो यूनाइटेड नेशन की तर्ज पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर हल निकालने की कोशिश करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष