हिसार : दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर में प्लेसमेंट के लिए पहुंचे हजारों विद्यार्थी

विद्यार्थियों के लिए ऑन-स्पॉट पंजीकरण का भी

प्रावधान

शिक्षण एवं उद्योग के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु

प्रस्तुत करता ऐसा मंच : नरसी राम बिश्नोई

हिसार, 18 अप्रैल (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर ‘केरिअर वर्स-2025’

शुरु हो गया। इस मेगा जॉब फेयर में पहले दिन 30 से अधिक देश की प्रतिष्ठित कंपनियों

ने प्लेसमेंट ड्राइव की। ड्राइव में विश्वविद्यालय, संबद्ध महाविद्यालयों तथा प्रदेश

के अन्य शिक्षण संस्थानों से लगभग 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

ने शुक्रवार को शुरू हुए ‘केरिअर वर्स-2025’ के अवसर पर कहा कि आप सभी ने मिलकर एक

ऐसा मंच तैयार किया है जो न केवल हमारे विद्यार्थियों को सशक्त बनाता है, बल्कि शिक्षण

एवं उद्योग के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु भी प्रस्तुत करता है। आपकी भागीदारी इस कार्यक्रम

की सफलता की नींव है। हमारे कैंपस में आपकी उपस्थिति केवल भर्ती का ही कार्य नहीं है,

बल्कि यह हमारे विद्यार्थियों की क्षमता व आपके विश्वास और भविष्य की प्रतिभाओं को

पोषित करने की आपकी प्रतिबद्धताओं का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा

संचालित कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे विद्यार्थियों का कौशल विकसित हुआ

है। उन्होंने प्लेसमेंट ड्राइव का निरीक्षण किया तथा कंपनियों से आए एचआर अधिकारियों

को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य प्रतिष्ठित रोजगार पाना है और

यह जॉब फेयर विद्यार्थियों की नौकरी चाहने की आकांक्षा को पूरा करेगा।

कंपनी के एचआर अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय

के विद्यार्थी सक्षम हैं तथा उन्हें तकनीकी कौशल का अच्छा ज्ञान है। उन्होंने कहा कि

विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों व कार्यक्रमों में भी भाग अवश्य लें।

इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे।

प्लेसमेंट निदेशक डा. प्रताप सिंह ने बताया कि

जॉब फेयर के लिए विश्वविद्यालय ने ऑन-स्पॉट पंजीकरण का प्रावधान भी किया है और 300

से अधिक विद्यार्थियों ने ऑन-स्पॉट पंजीकरण भी करवाया। कंपनियों ने हरियाणा स्कूल ऑफ

बिजनेस, पीडीयूसीआईसी व पीडीयूआईआईसी में प्लेसमेंट ड्राइव संचालित की। पंजीकरण व्यवस्था

चौधरी रणबीर सिंह सभागार के मुख्य हॉल में की गई।

डा. प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्य रूप से आधार,

पुखराज, एलआईसी, टेक महिन्द्रा, वीवीडीएन, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, केआईपी फाइनेंशियल,

एक्सप्रैस रोडवेज, स्टार हेल्थ, आदि 30 से अधिक कंपनियों व शैक्षणिक प्रतिष्ठान अपने

संस्थानों के लिए विद्यार्थियों की प्लेसमेंट कर रहे हैं। प्लेसमेंट ड्राइव में केंद्रीय

विश्वविद्यालय हरियाणा, महेंद्रगढ़, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद, महर्षि दयानंद

विश्वविद्यालय, रोहतक, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा, दीनबंधू छोटूराम विज्ञान

एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल, गुजविप्रौवि व सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी

भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर एचआर कमेटी संयोजक प्रो. कर्मपाल नरवाल,

विद्यार्थी कमेटी के संयोजक प्रो. ओमप्रकाश सांगवान, अन्य कमेटियों के संयोजक व सहायक

निदेशक डा. आदित्यवीर सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर