
नैनीताल, 12 मई (हि.स.)। रामगढ़ विकास संघर्ष समिति ने नैनीताल जनपद के रामगढ़ में यथाशीघ्र उप तहसील खोले जाने की मांग की है। समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर रामगढ़ में उप तहसील नहीं खोली गई, तो समिति के सदस्य आत्मदाह करेंगे। समिति के देवेंद्र मेर, गणेश आर्य और पुष्कर नयाल ने बताया कि प्रशासन ने 21 अप्रैल को आयोजित बैठक में 15 दिनों के भीतर उप तहसील खोलने का आश्वासन दिया था, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
गणेश आर्य के अनुसार, एक माह पूर्व समिति ने रामगढ़ ब्लॉक परिसर में आमरण अनशन कर उप तहसील खोलने के साथ ही क्षेत्र की सड़कों के सुधारीकरण, कोल्ड स्टोर और मंडी की स्थापना सहित नौ सूत्रीय मांगें उठाई थीं। प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि उप तहसील ब्लॉक परिसर में ही खोली जाएगी और अन्य समस्याओं का समाधान भी शीघ्र किया जाएगा। लेकिन आश्वासन के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही न होने से समिति के सदस्य आक्रोशित हैं और आत्मदाह जैसे कदम उठाने को विवश हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी