दुर्गा प्रतिमा तोड़ने की धमकी पर शुभेंदु ने दी चेतावनी - भाजपा की सरकार बनी तो दंगाइयों की खैर नहीं

अलीपुरदुआर, 11 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के फालाकाटा शहर में दुर्गा पूजा मंडप में शंख, लाउडस्पीकर, ढाक बजाने पर प्रतिमा तोड़े जाने की धमकी को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है । उन्होंने कहा है कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो ऐसे दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा। । शुभेंदु ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए तंज कसा है।

शुभेंदु अधिकारी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'हम शाम को आरती कर रहे थे। उनमें से कुछ ने आकर कहा कि माइक बजाना बंद कर दो... नहीं तो वे यहां की मूर्ति तोड़ देंगे।

फालाकाटा नगर पालिका के वार्ड नंबर 4 और 7 के बीच मिशन गेट क्षेत्र मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल है। हर बार की तरह इस बार भी स्थानीय युवा संघ की ओर से वहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था। आरोप है कि सप्तमी की शाम आरती के दौरान कुछ स्थानीय मुस्लिम वहां आए और धमकी देने लगे।

इस घटना को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने लिखा कि बांग्लादेश की तरह अब पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं हो रही है। दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों के अंदर उलूम ध्वनि, शंख और यहां तक कि ढाक भी नहीं बजाया जा सकता है। इतना ही नहीं, मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ने की भी धमकी दी जा रही है। अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा में रेमंड मेमोरियल स्कूल के सामने किशोर संघ द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के आयोजकों की शिकायतें खुद सुनिए।

उक्त पोस्ट में शुभेंदु अधिकारी ने लिखा, मैं पूजा समिति से अनुरोध करता हूं कि वे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं। जिस दिन पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, इन दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर