जींद, 19 जनवरी (हि.स.)। एलपीजी गैस भराई संयत्र मे महिला सुरक्षा अधिकारी को डाक द्वारा पत्र भेज कर अपहरण कर दुष्कर्म करने तथा हत्या की धमकी दी गई है। सदर थाना पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलत: मेरठ यूपी निवासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एलपीजी गैस प्लंाट मे सुरक्षा अधिकारी के पद पर डयूटीरत है। शहर मे मकान किराये पर लेकर रह रही है।
शनिवार को वह अपने कार्यालय में कामकाज को निपटा रही थी। एलपीजी गैस प्लांट में कार्यरत कर्मी से उसे पत्र मिला। पत्र डाक द्वारा एलपीजी सिक्योरटी को गत 15 जनवरी को शाम को मिला था।
शनिवार को जब पत्र को खोल कर पढा तो उसमें अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए उसका अपहरण कर दुष्कर्म करने तथा हत्या की धमकी दी गई थी। फिलहाल यह खुलासा नही हो पाया है कि आखिर कर डाक कहां से पोस्ट की गई है और उसे किसने भेजा है।
सदर थाना पुलिस ने एलपीजी संयत्र की सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि महिला अधिकारी की शिकायत पर फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया। धमकी भरा पत्र डाक से मिला है। जिसकी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा