सिलीगुड़ी में तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार   

सिलीगुड़ी, 31 जनवरी (हि. स.)। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय तीन बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम-मोहम्मद हबीब, मोहम्मद शमशेर अली और अतिरुल मोहम्मद है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को मिली सूचना पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना प्रभारी सोनम लामा अपनी टीम के साथ फूलबाड़ी इलाके में अभियान चलाया। इसके संदिग्ध तीन लोगों को पकड़ा। तीनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस गिरफ्तार तीनों घुसपैठिए को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर साथ दिन की रिमांड पर लेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर