लैपटॉप चोरी मामले में नगद धन समेत तीन गिरफ्तार 

गुवाहाटी, 16 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने लैपटॉप चोरी मामले की गुत्थी को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए तीन चोरों को भारी मात्रा में नगद धन समेत गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के विष्णु राभा पथ इलाके में रहने वाले कंचन माला सिन्हा के घर से चोरों ने लैपटॉप चुरा लिया था। घटना के संबंध में वशिष्ठ थाने में 105/2025 नंबर का मामला दर्ज कराया गया था।

दर्ज प्राथमिक के आधार पर पुलिस चोरी की गुत्थी को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए दो चोर श्याम दलोई और नीतू मेधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपित चोरी के लैपटॉप को सोनपुर के शरबत माला की दुकान में बेचा था। शरबत माला की दुकान से पुलिस ने अभियान के दौरान नगद 5 लाख 60 हज़ार रूपए के अलावा 17 चोरी के मोबाइल फोन और तीन लैपटॉप जब्त किया है।

पुलिस इस मामले में लैपटॉप खरीदने वाले दुकानदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हाल में ही वशिष्ठ पुलिस चोरी और डकैती में शामिल 65 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस लैपटॉप चोरी मामले में शामिल तीनों चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर