इंफाल-जिरीबाम हाईवे पर वाहन चालकों से धन उगाही करने वाले तीन गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
इंफाल, 02 फरवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने इंफाल-जिरीबाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन वाहनों के चालकों से धन संग्रह के लिए चालान जारी करने में शामिल अराम्बाई टेंगोल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान थांगजम जॉर्ज सिंह उर्फ सूरज (28), अबुजम नरेंद्र सिंह उर्फ मितलांग (21) और वाहेंगबम अमरजीत सिंह उर्फ बॉय (35) के रूप में हुई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि आरोपितों की गिरफ्तारी इंफाल वेस्ट जिले के पटसोई थाना क्षेत्र के तहत केथेलमंबी से हुई। इनके पास से एक थर्मल प्रिंटर, नौ पेपर रोल, दो हैंडहेल्ड वायरलेस सेट, एक अतिरिक्त एंटीना, दो आधार कार्ड, दो नोटबुक, दो वॉलेट, 1,600 रुपये नकद और एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश