राेहतक: 17 लाख 40 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में तीन गिरफ्तार

प्रीपेड टास्क के नाम पर की गई थी ठगी, पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन रिमांड पर लिया

रोहतक, 14 अप्रैल (हि.स.)। साइबर सैल की टीम ने साेमवार काे प्रीपेड टास्क के नाम पर 17 लाख 40 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियो को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

थाना साइबर प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि विशाल नगर रोहतक निवासी रोहित की शिकायत के आधार पर जांच शुरु की तो सामने आया कि कि 15 जनवरी को रोहित की टेलीग्राम आईडी पर घर बैठे रुपये कमाने का मैसेज आया। रोहित ने उनके डिटेल मांगने पर अपनी पत्नी के बैंक की डिटेल भेज दी। जिसके बाद रोहित को इंस्टाग्राम पर पोस्ट लाइक करने का टास्क दिया। कमीशन के तौर पर 150 रुपये रोहित के पास भेज दिये। रोहित को टेलीग्राम पर लिंक भेजकर ग्रुप मे जोड दिया। जिसके बाद रोहित को प्रीपेड टास्क करने बारे कहा। रोहित उनके कहे अनुसार आर्डर करता गया। रोहित ने शुरु मे 5 हजार, 15 हजार, 50 हजार के आर्डर के अनुसार उनके द्वारा दिये गये खाते मे रुपये ट्रांसफर कर दिये। उनके द्वारा भेज गये लिंक के पेज पर वॉलेट मे प्रोफिट के साख दिखने लगा। रोहित ने उनके कहे अनुसार 10 लाख रुपये लगा दिये। रोहित के वॉलेट मे 15 लाख रुपये दिखने लगे। रोहित ने पैसे निकालने की कोशिश तो उन्होने कहा कि 8 हजार रुपये और डालने पडेगे। जिसके बाद उन्होने कहा कि रोहित ने गलती कर दी जिसके लिये 7 लाख 40 हजार रुपये और जमा करवाने होगे।

उसके बाद प्रॉफिट के साथ रुपये निकाल सकते है। रोहित ने उनके कहे अनुसार 7 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। जिसके बाद रोहित को कहा कि साइट ब्लॉक हो गई है। रोहित के वॉलेट मे प्रॉफिट के साथ दो लाख से अधिक रुपये दिखा रहा था। रोहित के पता करने पर सामने आया कि प्रीपेड टास्क के नाम पर रोहित के साथ धोखाधडी हुई है। मामले की जांच पीएसआई प्रतीक द्वारा अमल मे लाई गई। पुलिस टीम ने आरोपी विशवेन्द्रा निवासी भरतपुर, नितेश निवासी राजस्थान व सतबीर निवासी भिलवाडा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। जांच मे सामने आया कि आरोपी नितेश खाता होल्डर है। नितेश ने अपने 3 बैंक खाता विशवेन्द्रा व सतबीर को दे रखे थे। आरोपी सतबीर व विशवेन्द्रा ने नितेश के बैंक खाते अन्य व्यक्तियो को उपलब्ध करवा रखा है। गिरोह मे शामिल रहे अन्य आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर