हिसार : स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर दो करोड़ ठगी मामले में तीन गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
-पुलिस ने तीनों को मध्यप्रदेश के सागर से किया गिरफ्तार
हिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। हिसार साइबर थाना पुलिस ने स्टॉक मार्केट के ट्रेडिंग
के नाम पर दो करोड़ की ठगी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मध्यप्रदेश
के सागर निवासी आशीष सेन, राजीव रंजन और विजय कुमार शामिल हैं, जिन्हें सागर से गिरफ्तार
करके लाया गया।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक रघुबीर ने शनिवार को बताया कि उक्त तीनों
आरोपी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर हुई दो करोड़ रुपए की धोखाघड़ी में शामिल
थे। ठगी की राशि ट्रांसफर करवाने के लिए विजय कुमार के बैंक अकाउंट का प्रयोग किया
गया और राजीव रंजन व आशीष सेन ने वह अकाउंट आगे उपलब्ध करवाया। आरोपी विजय और राजीव
रंजन को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में
भेज दिया गया। एक आरोपी आशीष सेन को आगामी पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर
लिया गया है।इसी मामले में एक आरोपी जैद अमुनाफ़ को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा
जा चुका है।
जांच अधिकारी के अनुसार इस संबंध में 14 नवंबर को हिसार साइबर थाना में एनसीसीआरपी
पोर्टल से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर दो करोड़ रुपए की ठगी के बारे में
शिकायत प्राप्त हुई। इसमें हिसार निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने गूगल पर स्टॉक
मार्केट ट्रेडिंग का एक विज्ञापन देखा। इस पर क्लिक करते ही metagotrade की वेबसाइट
ओपन हुई और उसे सिल्वर मेंबरशिप व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें चार व्यक्ति
और जुड़े हुए थे। ग्रुप एडमिन ने मिलकर शिकायतकर्ता से बारी बारी ट्रेडिंग करवाई। शिकायकर्ता
ने 8 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ग्रुप एडमिन के कहने पर अलग अलग बैंक खातों में ट्रेडिंग
के लिए दो करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद शिकायकर्ता के ट्रेडिंग वेबसाइट अकाउंट
में 9 लाख 74 हजार 872 डॉलर बैलेंस दिखाने लगा। शिकायतकर्ता द्वारा पैसे विड्रॉल करने
के नाम पर राशि के 10 प्रतिशत एडवांस की मांग की गई। इस पर शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास
हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर