
रांची, 16 मार्च (हि.स.)। लोअर बाजार थाना पुलिस ने अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सदर थाना निवासी शेख अफरोज उर्फ पुटीलाल, नामकुम थाना निवासी मो अशफाक अंसारी और आशिफ सिद्धिकी शामिल है। इनके पास से आठ चकीय रिवाल्वर, एक पिस्टल, मैगजीन,आठ गोली,एक हीरो पैशन बाइक और एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने रविवार को बताया कि एसएसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर प्रभारी खादगढ़ा टीओपी दिवाकर कुमार और एएसआई भीम सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया और वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक पर बैठे तीन सवार युवक पुलिस को देखते ही तेजी से कांटा टोली चौक से कोकर चौक की ओर भागे। पुलिस टीम ने उन्हें खदेड़ कर बासुदेव नगर के एक खंडहरनुमा कमरे से पकड़ा। इन तीनों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली तथा चोरी की बाइक बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व अपराधिक इतिहास भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे