जेकेके में 23 फरवरी को होगा सम्मुख का आयोजन

जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र में ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन द्वारा 23 फरवरी को 'सम्मुख' का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में पुस्तक चर्चा और कविता पाठ होंगे। यह कार्यक्रम जेकेके के कृष्णायन सभागार में सायं 4 बजे होगा। इसमें मुख्य अतिथि जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी और अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और व्यंग्यकार यशवंत व्यास करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि, वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज की पुस्तक काहू की काठी धरा, देवांशु पद्मनाभ की पुस्तक जहां बाट जोहते हैं देवता और विजय जोशी के संपादन में प्रकाशित सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक वैभव पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही कामना राजावत, किशन प्रणय, शारदा कृष्ण और अभिलाषा पारीक कविता पाठ करेंगे।

वरिष्ठ साहित्यकार नंद भारद्वाज कि पुस्तक ’काहू की काठी धरा’ एक ऐसे कर्मठ चरित्र की कथा है जो दूसरे विश्वयुद्ध में मारवाड़ रियासत के एक सैनिक के रूप में शामिल रहा। आज़ाद हिंद फौज़ से अपनी हमदर्दी के कारण जिसे चौदह महीने हांगकॉंग किले में बंद रहना पड़ा, महायुद्ध से लौटने पर मारवाड़ किसान सभा के साथ एक दशक तक जागीरदारी प्रथा के विरुद्ध अनवरत जूझता रहा।

देवांशु पद्मनाभ की पुस्तक ’जहां बाट जोहते है देवता’ में पूर्वी-मध्य राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के भग्न मंदिरों का वर्णन है। इसमे लेखक ने वर्णन किया है कि ये सभी महान देवालयों के क्षेत्र थे।

विजय जोशी के संपादन में प्रकाशित ’’सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक वैभव“ में पुरातत्वविद् रमेश वारिद के समय-समय पर लिखित एवं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित आलेखों का संचयन है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर