तेंदुए का तीन शावक बरामद

अलीपुरद्वार, 24 मार्च (हि. स.)। जिले के भाटपाड़ा चाय बागान में तेंदुए के तीन शावक को वन विभाग ने बरामद किया है।

सूत्रों के अनुसार, भाटपाड़ा चाय बागान के 23 नंबर सेक्शन में श्रमिकों ने सोमवार को तेंदुए के तीनों शावकों को देखा। इसकी खबर फैलते ही तेंदुए के शावकों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी। खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद 23 नंबर सेक्शन को काम को बंद करा दिया। वनकर्मी तीनों शावकों को अपने नजरदारी में रखे हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर