
गुवाहाटी, 11 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी की फटासिल आमबारी पुलिस ने एक चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि फटासिल आमबारी पुलिस थाने की एक टीम ने गणेशपारा में चोरी के एक मामले की जांच के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों की पहचान बबीदुल मियां, बरेक अली और नूर इस्लाम के रूप में की गई है।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से 5 मोबाइल हैंडसेट, 83 पीवीसी टैप वाल्व, 100 मीटर बिजली का तार, लगभग 100 ग्राम तांबे का तार, 2 लोहे के हुक, 2 दाव, 2 दरांती, 1 गिरमिट, 1 छेनी, 2 पंखे के कोवायल, 1 जोड़ी ग्रे-सफ़ेद रनिंग शूज़ (अपराध के दौरान पहने गए), 1 हल्के नीले रंग की जींस और 1 नीली और काली हाफ जैकेट (अपराध के दौरान पहनी गई) बरामद किया। घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी