जवाहर कला केंद्र में तीन दिवसीय नृत्य उत्सव बसंत बहार 28 जनवरी से
- Admin Admin
- Jan 27, 2025

जयपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र की ओर से बसंत ऋतु के आगमन पर आयोजित बसंत के रंगों से सराबोर करने वाले नृत्य उत्सव ‘बसंत बहार’ का आगाज़ 28 जनवरी से किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को अदिति शर्मा कथक की प्रस्तुति देंगी। वहीं दिल्ली की रीला हूता व समूह के कलाकार द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति से समां बांधेगे। यह प्रस्तुति रंगायन सभागार में सायं 6 बजे से होगी।
---------------