बसोहली में तीन दिवसीय वाटर स्कीइंग चैंपियनशिप का हुआ समापन

कठुआ 28 दिसंबर (हि.स.)। बीते 26 दिसंबर से शुरू हुई तीन दिवसीय वाटर स्कीइंग चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया। इसका आयोजन जम्मू-कश्मीर वाटर स्कीइंग संगठन जम्मू द्वारा किया गया था और समापन समारोह में एडीसी बसोहली अनिल कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि सीईओ बीबीडीए अजीत सिंह और एसडीपीओ सुरेश शर्मा विशेष अतिथि थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों ने तीन दिवसीय वाटर स्कीइंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और अन्य प्रतिभागियों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जेके वाटर स्कीइंग संगठन की अध्यक्ष रजनी कुमारी ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

एडीसी बसोहली अनिल कुमार ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल केंद्र बसोहली में 80 प्रशिक्षु पंजीकृत हैं जिन्हें कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जिनमें से 40 प्रशिक्षुओं को जल्द ही वाटर स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय वाटर स्कीइंग चैंपियनशिप में बाहर से आए खिलाड़ियों से बसोहली के छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिला। एडीसी ने कहा कि रंजीत सागर झील बसोहली में जल क्रीड़ा के लिए बहुत अच्छा जल स्थल है। अधिकारी ने जेके वाटर स्कीइंग संगठन, जम्मू के अधिकारियों से बसोहली में राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा।

एसडीपीओ सुरेश शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बसोहली में जल क्रीड़ा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जेके वाटर स्कीइंग संगठन की अध्यक्ष रजनी कुमारी ने कहा कि वह भविष्य में बसोहली में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करेंगी। इससे पहले टीआरसी बसोहली के पास रंजीत सागर झील में सुंदर जल स्कीइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर