ईईएसएल कंपनी जम्मू शहर के लोगों को स्ट्रीट लाइट को सुचारू ढंग से चलाने में विफल रही- बलोरिया
- Admin Admin
- Oct 16, 2024
जम्मू 16 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने जम्मू नगर निगम के आयुक्त देवांश यादव से जम्मू की आम जनता के सामने आने वाली समस्याओं को उजागर करने के लिए मुलाकात की। उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त से मुलाकात के दौरान काफी चीजें निकल कर सामने आयी है। उन्होंने आयुक्त से नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। बैठक के दौरान जम्मू के निवासियों द्वारा सामना किए जा रहे विभिन्न मुद्दों, मांगों और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें चल रहे विकास कार्य, गलियों और नालों की सफाई, स्ट्रीट लाइटों के समुचित संचालन और जम्मू के अन्य संबद्ध कार्य को प्रकाश में लाया। उन्होंने इन शिकायतों को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की ताकि लोगों को मूलभूत सुविधा का प्रभावी वितरण सुनिश्चित हो सके।
बलोरिया ने कहा कि ईईएसएल कंपनी जम्मू शहर के लोगों को स्ट्रीट लाइट को सुचारू ढंग से चलाने में विफल रही है। बलोरिया ने कहा कि बाजार एसोसिएशन के कई प्रतिनिधिमंडल ने उनसे स्ट्रीट लाइट को सुचारू रूप से न चलने पर शिकायत दर्ज की है। उन्होंने निगम आयुक्त को दिवाली पर सभी बाजार एवं मोहल्ला पर लगी स्ट्रीट लाइट को प्राथमिकता पर ठीक करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बेशक जम्मू नगर निगम से जीत कर आये पार्षद की समय अवधि ख़त्म हो गयी लेकिन पार्षद अभी भी निगम के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे है। बलोरिया ने कहा कि सफाई व्यवस्था निगम आयुक्त देवांश यादव और उनकी टीम द्वारा जम्मू शहर में सफाई को लेकर किया जा रहा काम सराहनीय और प्रशंसनीय है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी है और लोगों से अपने कचरे के निपटान के लिए कूड़ेदान का इस्तेमाल करने और अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने क्षेत्र की गहरी नालियों में कचरा नहीं फेंकना चाहिए और नालियों को साफ रखने में निगम का सहयोग करना चाहिए। निगम आयुक्त देवांश यादव ने पूर्व डिप्टी मेयर जम्मू बलदेव सिंह बलोरिया द्वारा उठाई गई विभिन्न मांगों को सुना और आश्वासन दिया कि आचार संहिता लगने से विकास कार्य रुके थे जिसे गति दी जाएगी और सभी मुद्दों को चरणबद्ध तरीके से हल किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम इन मुद्दों को प्राथमिकता देगी और समाधान खोजने की दिशा में काम करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी