विद्यापति सेवा संस्थान का तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रारम्भ 

मधुबनी, 13 नवंबर (हि.स.)।विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। संस्थान के सचिव बैद्यनाथ चौधरी वैजू के उद्बोधन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर सांसद धर्मशीला गुप्ता,भाजपा विधायक संजय सरावगी,लनामि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय चौधरी,कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति लक्ष्मी निवास पाण्डेय, पूर्व कुलपति डा शशिनाथ झा सहित अन्य विशिष्ट यशस्वी व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए सोनी कुमारी को मिथिला विभूति सम्मान दिया गया।अवसर पर भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डा केष्कर ठाकुर सहित अन्य कई विधाओं के विशिष्ट गणमान्य लब्धप्रतिष्ठ लोगों को मिथिला विभूति सम्मान से नवाजा गया।कार्यक्रम में मैथिल समाज रहिका के सचिव डा शीतलाम्बर झा सहित डा महेन्द्र नारायण राम,बुचरू पासवान,साहित्यकार डा सीयाराम झा सरस,पत्रकार मणिकान्त झा ,डा प्रशान्त सेतु,पवन दत्त,डा शालिनी श्री,सरवानी मिश्रा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का भव्य आयोजन में संगीत, नाटक देर रात तक होना बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा

   

सम्बंधित खबर