शिमला में भारी मात्रा में चिट्टे के साथ पंजाब के तीन तस्कर गिरफ्तार, खरीददार भी दबोचा

शिमला, 14 मार्च (हि.स.)। नशे के कारोबार के खिलाफ शिमला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मिशन क्लीन-भरोसा अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब के तीन ड्रग तस्करों को 252 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। ये तस्कर शिमला जिला के रोहड़ू में सप्लाई देने जा रहे थे लेकिन पुलिस के जाल में फंस गए। मामले की कड़ी में पुलिस ने चिट्टे के खरीददार को भी हिरासत में लिया जिसके पास से 4.50 लाख रुपये नकद और नशे की तस्करी से जुड़ा अन्य सामान बरामद हुआ है।

यह पूरी कार्रवाई पुलिस थाना जुब्बल के तहत हाटकोटी-रोहड़ू रोड पर पारहाट पुल के पास हुई। गुरूवार की शाम यहां तस्कर पंजाब नम्बर की एक कार में गोपनीय तरीके से चिट्टा ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजकुमार (38) पुत्र कृष्ण लाल, जगदीश (32) पुत्र अशोक कुमार और जतिंद्र (32) पुत्र शेर चंद, सभी निवासी मोहन-के-हिथार, तहसील गुरु हरसाई जिला फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे यह चिट्टा रोहड़ू में कपिल राज्टा नामक व्यक्ति को देने जा रहे थे। इसी दौरान कपिल का बार-बार इन तस्करों में से एक के मोबाइल पर फोन आ रहा था। पुलिस ने आरोपियों से फोन रिसीव करवाया और कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की।

खरीददार के घर से 4.50 लाख नकद बरामद

एस.पी. शिमला संजीव गांधी के निर्देश पर पुलिस थाना जुब्बल की टीम ने तुरंत कपिल राज्टा के निवास पर दबिश दी। तलाशी के दौरान वहां से 4.50 लाख रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और फॉयल पेपर बरामद हुआ। पुलिस ने कपिल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार तस्करों और खरीददार के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इनके संपर्क किन-किन लोगों से हैं और नशे के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

ढ़ाई माह में 193 गिरफ्तारियां, नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा सख्त

एस.पी. संजीव गांधी ने बताया कि शिमला पुलिस बीते ढाई महीने में नशे के खिलाफ 90 मामले दर्ज कर चुकी है, जिनमें 193 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और आने वाले समय में यह अभियान और तेज होगा।

कुमारसैन में भी पुलिस की कार्रवाई, 30 ग्राम चिट्टे के साथ तीन गिरफ्तार

शिमला जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत कुमारसैन पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 30 ग्राम चिट्टे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिंगापुर डाकघर शमठला, तहसील कुमारसैन में हुई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (30) निवासी गांव न्यू कुंदर, सुरेश कुमार (24) निवासी गांव बिशलाई और कैलाश चंद (24) निवासी गांव धरमोट, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस इनके संपर्कों की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह नशे की खेप कहां से ला रहे थे और आगे किसे सप्लाई करनी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर