चालीस बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को 40 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया जोन-5 में स्थित ग्राम सुशीलपुरा ट्री हाउस स्कूल के पास, खसरा नंबर 309 द्रव्यवती नदी के किनारे प्रस्तावित एसटीपी प्लान्ट के निकट टीनशेडनुमा अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा गैर अनुमोदित योजना शिव शंकर कॉलोनी में भूखण्ड संख्या 30, 31 को संयुक्त कर व्यवसायिक प्रयाेजनार्थ बने स्ट्रेक्चर को ईंटों की दीवारों से चुनवाकर गेट ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।
जेडीए द्वारा जोन-11 में स्थित ग्राम नरोत्तम पुरा में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘शिव रेजीडेन्सी’’ के नाम से, ग्राम नरोत्तम पुरा में ही करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘बालाजी एन्कलेव’’ के नाम से और ग्राम पवालियां में ही करीब 35 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘वृन्दावन विहार’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल, सीमेन्ट के ब्लॉक की सडकें, प्लाटों की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश