खराब मौसम के चलते 9 विमान डायवर्ट होकर पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट
- Admin Admin
- Nov 13, 2024
जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। मौसम परिवर्तन का असर अब हवाई यातायात भी नजर आने लगा है। बुधवार को 9 फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची। दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ कोहरे की वजह से लगातार दिल्ली की फ्लाइट्स का डायवर्जन जयपुर एयरपोर्ट पर किया जा रहा है। इससे 1200 से ज्यादा पैसेंजर को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा।
दरअसल, बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर बदलते मौसम की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसके बाद अलग-अलग समय पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स अपने निर्धारित वक्त पर लैंड नहीं हो पाई। वहीं, कोलकाता,चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली 9 फ्लाइट को आखिरी वक्त पर जयपुर डायवर्ट किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसानर एयर इंडिया की चेन्नई से दिल्ली फ्लाइट एआई - 440,एयर इंडिया की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट एआई - 559,अकासा एयर की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट क्यूपी - 1405,स्पाइसजेट की पुणे से दिल्ली फ्लाइट एसजी - 8937,स्पाइसजेट की बेंगलूरु से दिल्ली फ्लाइट एसजी - 136,एयर इंडिया की बेंगलूरु से दिल्ली फ्लाइट एआई - 804, एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली जा रही फ्लाइट एआई - 852 डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची। बता दें कि दिल्ली और एनसीआर के इलाके में बुधवार सुबह मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही आसमान ने धुंध छाई रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश